नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने चीन की तीन हथियार निर्माता कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनकी तरफ से दावा किया गया है यह कंपनियां उन्नत इस्कैंडर मिसाइल के उत्पादन में शामिल हैं, जिन्हें रूस द्वारा यूक्रेनी शहरों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी जेलेंस्की ने चीन पर आरोप लगाया था कि वह रूस की मदद करते हुए उसे हथियारों की सप्लाई कर रहा है। अमेरिका के साथ पहले से ही टैरिफ वॉर में उलझे चीन वैश्विक छवि के लिए यह बात घातक हो सकती है। जेलेंस्की प्रशासन ने शुक्रवार को प्रतिबंधित की गई कंपनियों और संस्थाओं की एक लिस्ट जारी की। इसमें कई रूसी कंपनियों को अलावा बीजिंग एविएशन एंड एयरोस्पेस, जियांगहुई टेक्नोलॉजी लिमिटेड,रूई जिन मशीनरी लिमिटेड और झोंगफू शेनयिंग कार्बन फाइबर जिनिंग नामक चीन...