नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में अक्सर दावा करते हैं कि उन्होंने आठ युद्धों को समाप्त करवाया, जिसमें थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद भी शामिल है। लेकिन अब उनकी ये शांति कोशिशें एक बार फिर विवादों में घिर गई है। दरअसल, थाईलैंड की सेना ने कंबोडिया पर विवादित सीमा क्षेत्र में नई बारूदी सुरंगें लगाने का आरोप लगाया है। थाई पक्ष का कहना है कि इन सुरंगों के फटने से उसके सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं, और यह हाल ही में ट्रंप की निगरानी में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते का स्पष्ट उल्लंघन है। बैंकॉक पोस्ट के अनुसार, थाई सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विन्थाई सुवारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने सोमवार दोपहर कंथारालक जिले के सी सा केट इलाके में विस्फोट स्थल का जायजा लिया। वहां एक गड्ढा और तीन अतिरिक्त एंटी-...