नई दिल्ली, जून 13 -- इजरायल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनियों को दरकिनार करते हुए ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमला किया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल अड्डों, परमाणु वैज्ञानिकों और सैन्य नेताओं को भी निशाना बनाया गया। यह अटैक ट्रंप के उस बयान के कुछ ही घंटों बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमला आसन्न नहीं है। अमेरिका कूटनीतिक समाधान में विश्वास रखता है। हालांकि, नेतन्याहू के इस कदम ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है। इससे ईरान की ओर से बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई की आशंका बढ़ गई है। यह भी पढ़ें- ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग, शिपिंग कंपनियों के शेयर पर दौड़ पड़े निवेशक यह भी पढ़ें- बेलगाम हो गया इजरायल, ईरान पर हमले से भड़कीं महबूबा; इन देशों पर निकाला गुस्सा यह भ...