नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गुरुवार देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। विवादास्पद बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट को अमेरिकी कांग्रेस से पास करा लिया है। सीनेट की तरह ही निचले सदन से वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट को पास कराने के लिए ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिल सदन में 218-214 से पारित हुआ है। अब इसे राष्ट्रपति ट्रंप के दस्तखत के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक टैक्स छूट और सरकारी खर्चों में कटौती वाले विधेयक को पास करने के लिए सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने रात भर काम किया। असंतुष्ट रिपब्लिकन को एकजुट कर मनाने में उन्हें कामयाबी मिली। कांग्रेस से विधेयक पारित होने के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसका जश्न मनाया है। उन्होंने इसे अब तक के सबसे महत्वपूर्ण बिलों में से एक बताया है। वहीं वाइट हाउस ने...