नई दिल्ली, फरवरी 7 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का असर वैश्विक राजनीति पर दिखने लगा है। दक्षिण अमेरिकी देश पनामा ने चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड से पीछे हटने का फैसला किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मामले की जानकारी देते पनामा के फैसले पर अफसोस जताया और साथ ही साथ इसके लिए अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा दी जा रही धमकी और दवाब को जिम्मेदार ठहराया। बीजिंग में नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि हमें पनामा के फैसले पर बेहद अफसोस है। उम्मीद है कि पनामा द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में आड़े आ रहे बाहरी हस्तक्षेप को जल्दी ही खत्म करेगा। इससे पहले ट्रंप प्रशासन में विदेश मंत्री मार्क रुबियो कि पनामा यात्रा के बाद वहां के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने पनामा ...