मॉस्को, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते कुछ दिनों में रूस के खिलाफ जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। बीते महीने यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए रूस को 50 दिन की मोहलत देने के बाद ट्रंप ने इस डेडलाइन की समय सीमा को कम करते हुए 10 दिन कर दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को जंग ना रोकने पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है। इन सब के बीच ट्रंप के खास राजदूत स्टीव विटकॉफ बुधवार को रूस पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात भी की है। रूसी राष्ट्रपति और विटकॉफ के बीच यह मुलाकात ट्रंप के डेडलाइन खत्म होने से महज 2 दिन पहले हुई है और इसीलिए इसे काफी अहम माना जा रहा है। क्रेमलिन ने बताया है कि स्टीव विटकॉफ ने व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बैठक की है। हालांकि इस मुलाकात से किसी ठोस नतीजे की कम संभावना है।ट्र...