नई दिल्ली, मई 26 -- साइबर अपराधी आए दिन लोगों से ठगी करने के लिए नई नई जुगत लगाते रहते हैं। ऐसा ही कई मामले कर्नाटक से सामने आए हैं जहां अपराधियों ने डोनाल्ड ट्रंप के फर्जी वीडियो का इस्तेमाल कर कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। ताजा मामला हाल ही में सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक के कई शहरों में 200 से अधिक लोगों को ठगने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के AI जनरेटेड इमेज का इस्तेमाल किया गया। जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी लोगों को ट्रंप होटल रेंटल इन्वेस्ट करने पर कई गुना ज्यादा रिटर्न का वादा करते थे। पुलिस के मुताबिक ज्यादातर मामले बेंगलुरु, तुमकुरु, मंगलुरु और हावेरी में दर्ज किए गए हैं। हावेरी में 15 से अधिक लोगों ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया है कि पीड़ितों को अच्छे रिटर्न का झा...