तेल अवीव, जनवरी 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही अपना एजेंडा साफ कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके शपथ समारोह में पहुंचे तो पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। इसके अलावा गाजा को लेकर भी उन्होंने अपना रुख साफ किया है और पीएम नरेंद्र मोदी से भी उनकी सोमवार को बात हुई। अब खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी फरवरी में ही अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। इसके अलावा इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी इसी सप्ताह के अंत तक अमेरिका जा सकते हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार के बाद वह कभी भी अमेरिका जा सकते हैं और वहां करीब दो से तीन दिन रहेंगे। इस दौरान वह गाजा, लेबनान और ईरान के मसले पर बात करेंगे। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता में भारत, इजरायल पहले हैं। अपने पहले कार्यकाल में भी उनके भारत...