नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं। यह बैठक शुक्रवार को होने वाली है, जिसे लेकर पुतिन और ट्रंप दोनों ही उत्साहित लग रहे हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पुतिन ने इस बैठक के लिए संभवतः इसीलिए हामी भरी है क्योंकि अमेरिका ने भारत पर मोटा टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने हाल ही में फॉक्स न्यूज़ रेडियो को दिए एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत पर लगाए गए टैरिफ ने पुतिन को उनसे मिलने के लिए प्रभावित किया होगा। ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "निश्चित रूप से, जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो सकते हैं और सबसे बड़े ग्राहक को भी खोने का डर है तो मुझे लगता है कि इसमें इसकी भूमिका जरूर होगी। सबकुछ का असर ह...