नई दिल्ली, जुलाई 16 -- India America Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर अपडेट दिया है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौते पर मुहर लग सकती है। इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा है कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौता इंडोनेशिया के साथ किए गए समझौते के अनुरूप हो सकता है। गौरतलब है कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के तहत इंडोनेशिया अमेरिकी उत्पादों को अपने बाजार में पूरी पहुंच देगा, वहीं इंडोनेशिया की वस्तुओं पर अमेरिका में 19 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा इंडोनेशिया ने अमेरिका से 15 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीद, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद और 50 बोइंग जेट खरीदने की प्रत...