नई दिल्ली, मई 16 -- Donald Trump Melania Divorce: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप के बारे में इस वक्त नई अफवाह फैल रही है। पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया ट्रंप अलग हो चुके हैं। उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए मेलेनिया के वाइट हाउस से दूरी बनाने का हवाला दिया। आपको बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया साथ में वाइट हाउस में रहते थे लेकिन दूसरे कार्यकाल के दौरान मेलेनिया ट्रंप ओवल ऑफिस में रहने के लिए नहीं आईं। वोल्फ ने एक पॉडकास्ट में ट्रंप और मेलेनिया के रिश्ते पर बात करते हुए उन रिपोट्स का भी हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि 20 जनवरी के बाद से मेलेनिया ने वाइट हाउस में अभी तक केवल 2 हफ्ते से भी कम समय बिताया है। उन्हो...