नई दिल्ली, मार्च 1 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति की बैठक की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। कई लोग इस मामले में ट्रंप का समर्थन करते दिख रहे हैं तो वहीं कई वैश्विक नेताओं समेत कई लोग जेलेंस्की के पीछे अपनी सहानुभूति जताते दिख रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अलग ही कहानी चल रही है। सोशल मीडिया पर एआई की मदद से बनाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेलेंस्की-ट्रंप और जेडी वेंस आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर द फॉक्सी नामक हैंडल से डाले गए इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो कई और हैंडल्स पर भी डला हुआ है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रंप और जेलेंस्की पहले बात करते हैं फिर जेलेंस्की एक दम से उठते हैं और ट्रंप का हाथ पकड़ कर जेडी व...