नई दिल्ली, मार्च 2 -- व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच में जमकर बहस हुई। खनिज संसाधनों की डील करने आए जेलेंस्की अमेरिकी मीडिया के सामने ट्रंप पर भी भड़क गए। इस पूरे घटना क्रम के बाद जेलेंस्की बिना कोई डील किए ही व्हाइट हाउस से वापस चले गए। इस पूरे घटना क्रम पर दुनियाभर की नजर बनी हुई है। लगभग पूरे यूरोप के नेताओं ने जेलेंस्की को समर्थन देते हुए अपनी राय रखी। यूक्रेनी लोगों ने भी इस पूरी घटना के बारे में अपनी राय दी। बीबीसी से बात करते हुए एक यूक्रेनी महिला ने कहा कि ट्रंप कह रहे थे कि हम तीसरे विश्व युद्ध की संभावना से खेल रहे हैं। ऐसा नहीं है हम और हमारे लोग केवल अपने देश की रक्षा कर रहे हैं। मैं तो कहूंगी कि हमारा इस्तेमाल तीसरे विश्वयुद्ध की सौदेबाजी के लिए हो रहा...