नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने के ऐलान से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सपना चकनाचूर हो गया है। अब इसे लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने आई है। नेतन्याहू ने विजेता की घोषणा के बाद कहा है कि नोबेल समिति शांति की बात करती है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप असल मायने में शांति स्थापित करते हैं"। इजरायली प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ट्रंप नोबेल के हकदार हैं। नेतन्याहू ने लिखा, "नोबेल समिति शांति की बात करती है। राष्ट्रपति ट्रंप इसे स्थापित करते हैं। तथ्य खुद बोलते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इसके हकदार हैं।" नेतन्याहू ने इससे पहले भी कई बार ट्रंप को नोबेल दिए जाने का समर्थन किया था। ह...