नई दिल्ली, मई 21 -- इजरायल की तरह ही अमेरिका भी मिसाइल अटैक से बचने डोम बनाने की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गोल्डन डोम' का ऐलान किया है, जो विदेशी खतरों से अमेरिका की रक्षा करेगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि इजरायल के आयरन डोम की तुलना में अमेरिका का यह प्रोजेक्ट काफी महंगा साबित होने वाला है। खबर है कि इस प्रोजेक्ट में अमेरिका की मदद के लिए कनाडा ने भी दिलचस्पी दिखाई है।क्या है गोल्डन डोम ट्रंप ने मंगलवार को गोल्डन डोम पहल का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि यह बिल कांग्रेस में है, जिसके जरिए 25 बिलियन डॉलर के आवंटन का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि प्रोजेक्ट में लगभग 175 बिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है। उन्होंने कहा, 'गोल्डन डोम मेरे कार्यकाल के अंत तक शुरू हो जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि ग...