वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 24 -- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इसमें जिले के जवां क्षेत्र के गांव दाउदपुर का लाल मोनू भी शहीद हो गया। इसकी खबर गांव में आते ही कोहराम मच गया। माता-पिता, भाई व पत्नी बेसुध हो गए। ग्रामीणों व परिजनों ने उन्हें बामुश्किल संभाला। शुक्रवार देररात या शनिवार तड़के सोनू को शव गांव पहुंचेगा। जवां क्षेत्र के गांव दाउदपुर निवासी किसान प्रताप सिंह के तीन बेटे हैं। बड़े बेटे सोनू गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते हैं। मझले बेटे 24 वर्षीय मोनू व उससे छोटे प्रशांत साल 2019 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में दोनों की तैनाती जम्मू-कश्मीर में है। प्रशांत कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आए हुए थे। मोनू सेवा में तैनात थे। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए हादसे में मोनू शहीद हो गए। अ...