रांची, मई 8 -- रांची। अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत में डोडा तस्करी मामले के आरोपी हरियाणा निवासी राकेश विश्नोई के खिलाफ आरोप तय किया गया। साथ ही मामले में अभियोजन पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने की तारीख 13 मई निर्धारित की है। आरोपी पर 4018 किलो डोडा की तस्करी करने का आरोप है। गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम पुलिस ने रांची-टाटा मार्ग पर ट्रक ड्राइवर राकेश विश्नोई को 13 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर एनडीपीएस की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...