रांची, मई 5 -- खूंटी, संवाददाता। अड़की पुलिस ने डोडा तस्करी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में मारंगहादा थाना क्षेत्र के बिचागुटू निवासी सुखलाल नायक और मारंगहादा के बिरजाटोली चंदेर निवासी लाल मुंडा शामिल हैं। एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि 22 जुलाई 2024 को बुंडू के पंगुड़ा थाना क्षेत्र निवासी निपुन मांझी को 791.560 ग्राम डोडा और एक पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने डोडा के अवैध व्यापार में सुखलाल नायक के शामिल होने की जानकारी दी थी। उसके बाद से सुखलाल नायक फरार चल रहा। एसडीपीओ ने बताया कि 29 मई 2024 को बुंडू के टंगरटोली निवासी हरेकृष्ण महतो को 104.8 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसने डोडा की खरीद-बिक्री में मारंगहादा थाना क्षेत्र के चंदोर गिरजाटोली ...