रांची, सितम्बर 23 -- रांची। अपर न्यायायुक्त कुलदीप की अदालत ने मंगलवार को छह साल पुराने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी बिनोद गुप्ता को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोपी पर लगे आरोपों को साबित करने में विफल रहा। दशम फॉल पुलिस ने डोडा तस्करी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ 4 अप्रैल 2019 प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 195 बैग डोडा बरामद किया था। आरोपियों ने एक ट्रक में 50 बैग चावल के बीच डोडा ले जाया जा रहा था। मामले में रिजवान और आसिफ भी आरोपी है। दोनों के मामले लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...