चक्रधरपुर, सितम्बर 10 -- चक्रधरपुर।टेबो थाना के मुख्य गेट के सामने चाईबासा-खूँटी मुख्य सड़क पर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान मंगलवार को चलाया गया। वाहन जॉच के क्रम में बंदगाँव की तरफ से आती एक मोटरसाईकल को जॉच हेतु रोका गया। उक्त मोटरसाईकल में सवार जोहन पूर्ती उम्र करीब 42 वर्ष, मार्टीन सोय उम्र करीब 29 वर्ष दोनों जोम्बरों थाना कुचई दलभंगा ओ०पी०जिला सराईकेला-खरसावा के पास से डेढ़ लाख रूपया नगद पाया गया। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि ये डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से लिया हुआ पैसा है एवं ये दोनों के विरूद्ध पूर्व में डोडा खरीद बिक्री एवं परिवहन करने के आरोप में काण्ड दर्ज है। जिस संदर्भ में टेबो थाना में मामला दर्ज कर आगे की करवाई किया गया। जहां पुलिस ने दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया। साथ ही दोनों के पा...