चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना के मुख्य गेट के समीप चाईबासा-खूंटी मुख्य मार्ग पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया। वाहन जांच के क्रम में बंदगांव की तरफ से आती एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया। जहां मोटरसाइकिल में सवार जोम्बारो थाना कुचाई ओपी दलभंगा सरायकेला-खरसावां निवासी 42 वर्षीय जोहन पूर्ति तथा 29 वर्षीय मार्टिन सोय के पास से टेबो पुलिस को डेढ़ लाख रुपये नकद मिले। जहां पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे लोग डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से रुपये लिये हैं। इन दोनों के खिलाफ के खिलाफ पूर्व में डोडा खरीद-बिक्री एवं परिवहन करने का आरोप में मामला दर्ज है। इसके बाद टेबो पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया। दोनो...