गाजीपुर, जुलाई 16 -- मरदह। क्षेत्र के डोड़सर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच के लिए जिला भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच अधिकारी नामित किया है। गांव निवासी रामजन्म सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यों की गई अनियमितता की जांच कर कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से मांग की गयी थी। जांच अधिकारियों को जांच आख्या, साक्ष्यों एवं मन्तव्य सहित एक पक्ष के अन्दर अनुस्मारक की प्रतीक्षा किए बगैर अनिवार्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...