रांची, जुलाई 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-सिमडेगा मुख्य सड़क पर बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे डोडमा चौक के पास एक हाईवा वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल अनुविशा तोपनो, असरिता तोपनो, अलिशा तोपनो, निस्तार भेंगरा और बिराजमनी भेंगरा सभी दसमाइल गांव के निवासी हैं। घटना के समय सभी लोग कार से बालामोड़ से अपने गांव दसमाइल लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही हाईवा ने सामने से आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद ...