जयपुर, अक्टूबर 2 -- राजस्थान की राजनीति में तंज और नसीहत का दौर एक बार फिर गरमा गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सीकर पहुंचे। मौका था पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस कार्यक्रम का। यहां उन्होंने खादी स्टॉल से खादी उत्पाद खरीदे और 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया। लेकिन असली गर्मी मीडिया से बातचीत में देखने को मिली, जब उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर सीधा निशाना साधा। राठौड़ ने कहा- "डोटासरा का जी जानता है कि राज किसका है। प्रदेश में भजनलाल शर्मा का राज है और सही दिशा में काम हो रहा है। डोटासरा को खुद पर भी थोड़ा आत्ममंथन करना चाहिए। जैसे वे अभी चल रहे हैं वैसे ही चलते रहें, लेकिन अगर उन्हें सद्बुद्धि मिल जाए तो और भी अच्छा रहेगा।" मीडिया के सवालों पर राठौड़ ने पहले तो नरम लहजे में डोटासरा को उनके जन्मदिन की बधाई दी...