सीवान, नवम्बर 23 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले को कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पीरामल कार्यालय में कालाजार डोजियर प्रिपरेशन पर चिकित्सा कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओपी लाल ने की जबकि तकनीकी प्रशिक्षण जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने दिया। कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को डोजियर की तैयारी की प्रक्रिया में दक्ष बनाना था, ताकि जिले के कालाजार उन्मूलन के प्रयासों के रिकॉर्ड को व्यवस्थित किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि कालाजार डोजियर एक ऐसा विस्तृत दस्तावेज है, जिसके आधार पर जिला कालाजार उन्मूलन का प्रमाणन प्राप्त करता है। इसमें पूरे वर्ष के दौरान जिले में पाए ग...