सुल्तानपुर, जनवरी 28 -- गोसाईगंज,संवाददाता खरसोमा में स्व. बाबू हवलदार सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच डोगरा रेजिमेंट आयोध्या ने जीत लिया। अयोध्या की टीम ने तीन सेटों के खेले गए मैच में रायबरेली को सीधे दो सेटों में हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। उद्घाटन मैच खरसोमा ए और अयोध्या हॉस्टल के बीच खेला गया। इसमें खरसोमा की टीम ने जीत दर्ज की। सेमी फाइनल में डोगरा रेजीमेंट अयोध्या ने बाराबंकी और रायबरेली ने आजमगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डोगरा रेजीमेंट अयोध्या ने सीधे दो सेट 25-19 व 26-24 से जीत कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन हरिशंकर पांडेय ने किया। कहा की ग्रामीण स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताएं हमारे युवाओं की प्रतिभा को निखारने का काम करेंगी। मुख्य अतिथि नवनीत सिंह सोनू से आयोजक ...