किशनगंज, मई 21 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के आठ पंचायत के ग्रामीण डोंक नदी की कटाव से परेशान हैं। कटाव की जद में घर, खेत खलिहान, शिक्षण संस्थान, सहित किसानो का फसल डोंक नदी की धार में समा रहा है। बारिश के समय ग्रामीणों को प्रत्येक वर्ष डोंक नदी की बाढ़ का तांडव इन ग्रामीणों को झेलना पड़ता है। जिसमें मिर्जापुर पंचायत के जनताहाट, मिर्जापुर, बाघरानी,बेलगछी,शेरशाहवादी टोला, बक्सा, कोलथा, सातमेढ़ी, नन्हाकुड़ी,सिंघीमारी,मोहगर, परलाबाड़ी, हल्दागांव, फूलहारा,गोरुखल,माघुरजान, शामिल है। आदि गांवो के तकरीबन 35 हजार से अधिक की आबादी डोंक नदी के कहर से बुरी तरह प्रभावित है। पिछले 20 वर्षों से डोंक नदी की बाढ़ व कटाव का तांडव इन अबादियो को प्रत्येक वर्ष झेलना पर रहा है। बताते चले कि किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत आठ पंचायतों की 35 हजार से ...