चतरा, जुलाई 14 -- कुंदा प्रतिनिधि कुंदा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बोधाडीह पंचायत के डोकवा गांव के ग्रामीण विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैय्ये के कारण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के हरिजन टोला में लगभग 100 घर की आबादी में सिर्फ एक चापाकल चालू हालत में है, जिससे उन्हें पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे मेहनत-मजदूरी और खेतों से काम कर लौटते हैं, तो पानी लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। एक चापाकल होने की वजह से काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके कारण आपात परिस्थितियों में गांव तक पहुंचने में दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से मांग ...