हजारीबाग, जनवरी 30 -- बरही प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर स्थित बरही पूर्वी पंचायत भवन में 25 दिवसीय बेल मेटल डोकरा एवं लेदर क्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समारोह के साथ समापन हुआ। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड प्रायोजित विशेष घटक योजना के तहत बेल मेटल डोकरा क्राफ्ट में लाभुकों को प्रशिक्षण जन जागरण केन्द्र ने दिया। प्रशिक्षणार्थी बरही के बाराटांड़ और कोनरा के अनुसूचित जाति की महिलाएं थीं। उन्हें 25 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीडीओ जयपाल महतो ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट और टूल किट का वितरण किया। प्रशिक्षणार्थियों के बनाए बेल मेटल डोकरा एवं लेदरक्राफट की प्रशंसा की। उन्होंने लघु उत्पादन ईकाई के स्थापना के लिए प्रखंड कार्यालय से हर संभव मदद का भरोसा दिया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला उद्यम...