रिषिकेष, नवम्बर 17 -- डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर को होगी। जिसके लिए मिल प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा कि 21 नवंबर को पेराई सत्र के उद्घाटन समारोह में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा उपस्थित रहेंगे। साथ ही हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला करेंगे। नए सत्र से पहले मिल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें मशीनरी की सर्विसिंग, सुरक्षा प्रबंधन और पेराई लाइन की जांचच शामिल है। उन्होंने कहा कि इस बार पेराई सत्र की शुरुआत समय पर करने से किसानों को अपना गन्ना जल्द तुलवाने में सुविधा होगी। साथ ही व्यवस्था पारदर्शी रखने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए ...