देहरादून, दिसम्बर 14 -- ऋषिकेश। संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने डोईवाला स्थित शुगर मिल में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मिल में गन्ना लेकर पहुंचने वाले ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली चालकों को आवागमन के दौरान सावधानियां बरतनी की सलाह दी गई। उन्हें कोहरे के दौरान वाहन चलते हुए विशेष सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि इस तरह की जागरूकता से ही सर्दी में कोहरे की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...