रिषिकेष, नवम्बर 17 -- 19 नवंबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपाई पदयात्रा निकालेंगे। जिसके जरिए राष्ट्रभक्ति, समरसता और संगठन की शक्ति का संदेश दिया जाएगा। सोमवार को डोईवाला नगर पालिका सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भाजपा पूरे माह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम कर रही है। इसी के तहत 19 नवंबर को डोईवाला में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह सुबह 10 बजे बुल्लावाला चौक से लच्छीवाला तक निकलेगी। इसके बाद लच्छीवाला में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस पदयात्रा के जरिए पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति, समरसता और संगठन की शक्ति का संदेश दिया जाएगा। मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। मौके पर भ...