रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- नगर पालिका डोईवाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने बापू व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। विधायक ने कहा कि बापू का सपना था कि देश स्वच्छ रहे, जिसे केंद्र व राज्य सरकार साकार करने में जुटी है। सेवा पखवाड़े में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में पालिका को दूसरा स्थान मिलने पर खुशी भी जताई। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए स्थानीय लोगों को स्वच्छता की मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। मौके पर ईओ एमएल शाह आदि मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस की परवादून इकाई में बापू व पूर्व पीएम स्व. लाल बहादुर ...