रिषिकेष, नवम्बर 19 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के जरिए भाजपाइयों ने क्षेत्रवासियों को एकता, समरसता और समानता का संदेश दिया। इस दौरान शहीदों की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही देश को मजबूत बनाने की दिशा में सरदार पटेल के कार्यों का बखान भी किया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो विचार रखा था, आज वही विचार भारत की शक्ति बनकर दुनिया के सामने खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटेल की एकता-दृष्टि को नए भारत की ऊर्जा बना रहे हैं। दायित्वधारी सुभाष बर्थवाल ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और...