रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- त्योहारी सीजन को देखते हुए डोईवाला कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। जिन दुकानदारों का फुटपाथ पर सामान पाया गया उनके चालाान भी किए गए। साथ ही फिर से अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। दीपावली पर शहर में यातायात का दबाव बढ़ जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने रेलवे रोड, मिल रोड, देहरादून रोड और ऋषिकेश रोड पर अभियान चलाकर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई दुकानदारों के चालान भी किए गए। ई-रिक्शा चालकों और अन्य वाहन चालकों को भी चेतावनी दी गई कि वह अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। पुलिस ने दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कोतवाली के एसआई ईश्वर सैनी ने जनता से सहयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की। ताकि, त्योहार के द...