रिषिकेष, मई 17 -- डोईवाला में लंबे समय से स्थानीय जनता पार्किंग की समस्या से परेशान थी। ऐसे में शनिवार को डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग का शुभारंभ किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने रिबन काटकर पार्किंग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला नगर में लंबे समय से पार्किंग की समस्या बनी हुई है। समस्या को देखते हुए सभी दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों से एसडीएम से गुहार लगाई थी। जिसके बाद रेलवे विभाग ने डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी और आज यहां पार्किंग की शुरूआत भी हो गई है। पार्किंग की सुविधा मिलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोग सड़कों पर ही अप...