रिषिकेष, सितम्बर 16 -- डोईवाला में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया। सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं और गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेज परिसर में बरसाती पानी घुस गया। डोईवाला के डिग्री कॉलेज में बरामदे और कक्षाओं तक पानी घुस गया। हालात ऐसे रहे कि छत्र-छात्राएं और प्रोफेसर कक्षाओं के भीतर नहीं जा पाए। डोईवाला तहसील परिसर जलमग्न रहा। अधिवक्ताओं के चैंबर भी पानी घुस गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया था। जलभराव वाले इलाकों में निकासी के लिए तुरंत टीमों को भेजा गया है। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए नालों की सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था को और दुरुस्त किया जा रहा है I पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि व...