रिषिकेष, अगस्त 14 -- डोईवाला ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को कांग्रेस ने करार शिकस्त दी। कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी ने भाजपा उम्मीदवार मंजू नेगी को 14 मतों से शिकस्त दी। ज्येष्ठ और कनिष्ठ प्रमुख पद पर भी कांग्रेस का ही कब्जा रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न की लहर दौड़ गई। उन्होंने आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार भी किया। गुरूवार सुबह 10 बजे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। खंड विकास कार्यालय में आयोजित मतदान को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए डटे। कार्यालय बाहर वह मतदान का परिणाम आने तक जमे रहे। अपराह्न तीन बजे तक चले मतदान में कुल 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। मतों की गणना में क...