रिषिकेष, नवम्बर 10 -- डोईवाला चीनी मिल में 12 नवंबर को हवन के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन के उपरांत शुभ मुहूर्त में बॉयलर में पहली आंच डालकर नए सत्र की शुरुआत होगी। डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पेराई सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इस बार मिल एक नई ऊर्जा के साथ सत्र में उतरने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि इस बार डोईवाला शुगर कंपनी उत्तराखंड की सबसे अनुशासित और कुशल इकाई के रूप में अपनी पहचान स्थापित करे। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी,गन्ना तौल, परिवहन और भुगतान की व्यवस्था पहले से अधिक सुचारु रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। मशीनों का रखरखाव, सुरक्षा मानक और उत्पादन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान द...