रिषिकेष, नवम्बर 22 -- पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही डोईवाला चीनी मिल में आसपास के सभी प्रमुख गन्ना तौल केंद्रों से गन्ने की आवक बढ़ने लगी है। क्षेत्र के किसान सुबह से ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में गन्ना लादकर मिल में पहुंच रहे हैं। चीनी मिल प्रशासन के अनुसार इस बार तौल केंद्रों पर तकनीकी तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं, जिसके चलते तौल प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के चल रही है। सभी तौल कांटों पर मशीनें सामान्य रूप से काम कर रही हैं और कर्मचारियों की व्यवस्था भी पूरी है। मिल प्रशासन ने बताया कि किसानों को तौल में किसी तरह की परेशानी नहीं आई और गन्ने की निकासी भी समय पर पूरी कराई जा रही है। किसानों ने बताया कि तौल कराना आसान रहा और तौल के बाद गन्ने का मिल में प्रवेश बिना देरी के हो गया। वहीं खेतों में कटान भी तेज होने से आने वाले दिनों में और अधिक...