रिषिकेष, नवम्बर 8 -- गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से नाराज किसानों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। आक्रोशित किसानों ने शनिवार को डोईवाला चीनी मिल के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल किए जाने की मांग की। डोईवाला के गन्ना किसान चीनी मिल के बाहर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि किसान का धैर्य अब टूट चुका है। खाद, बीज और डीजल के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन सरकार ने अब तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया। पांच सौ रुपये प्रति कुंतल से कम दर किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन गांव-गांव तक शुरू किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि किसान राज्य की रीढ़ है, लेकिन सरक...