रिषिकेष, दिसम्बर 21 -- डोईवाला चीनी मिल में पेराई सत्र 2025-26 चल रहा है, जिसके तहत अब तक 584000 कुंतल गन्ने की पेराई 48000 कुंतल चीनी बनाई जा चुकी है। डोईवाला चीनी मिल में बीते 22 नवंबर को पेराई सत्र 2025-26 की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद से यहां लगातार गन्ना आवक अच्छी तरह से हो रहा है और तौल प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। गन्ना सप्लाई इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक डोईवाला चीनी मिल में 584000 कुंतल गन्ने की पेराई हुई है। जिससे 48000 कुंतल चीनी बनाई गई है। इसका मतलब है कि प्रति कुंतल गन्ने से लगभग 8.22 प्रतिशत चीनी बनी है, जो पेराई सत्र की शुरुआत के लिए एक अच्छी शुरुआत है। यह आंकड़े बताते हैं कि डोईवाला चीनी मिल अपने चालू पेराई सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और गन्ने की अच्छी आपूर्ति मिल रही है, जिससे उत्पादन भी संतोषजनक है।...