रिषिकेष, नवम्बर 12 -- एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत अठूरवाला क्षेत्र के विस्थापन को लेकर मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित टिहरी गेस्ट हाउस में यूकाडा अधिकारियों और अठूरवाला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विस्थापितों के पुनर्वास, मुआवज़े और भूमि आवंटन पर विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। संघर्ष समिति ने अधिग्रहीत भूमि के बदले प्रत्येक परिवार को ज़मीन देने, सर्किल रेट समान करने, छूटे हुए नौ परिवारों को अधिग्रहण प्रक्रिया में शामिल कर नक्शा स्वीकृति की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी। साथ ही हर वयस्क व्यक्ति को अलग कुटुंब मानकर पुनर्वास देने की भी मांग की गई। यूकाडा अधिकारी संजय टोलिया ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं को लेकर शासन स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। समिति की सभी मांगों की रिपोर्ट तैय...