रिषिकेष, अगस्त 14 -- पहले जिला पंचायत सदस्य, फिर ब्लॉक प्रमुख और अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर डोईवाला की सदस्य के निर्वाचन के बाद से कांग्रेस में जश्न का माहौल है। डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोहरी खुशी का जमकर इजहार किया। उन्होंने ढोल-नगाड़े बजाते हुए सड़कों पर खूब आतिशबाजी की। मिठाईयां बांटने के दौरान नवनिर्वाचित प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि मतदाताओं ने विकास पर मुहर लगाई है। कहा सिर्फ कांग्रेस ही है, जिसके विकास की दूरगामी सोच है। भाजपा लोगों को गुमराह कर खुद के हित साधने वाला संगठन है। गुरूवार को डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्लों जश्न मनाते हुए दिखे। प्रमुख गौरव चौधरी के जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में खूब डांस भी किया। अबीर-गुलाल उड़ाते हुए बोले यही असली लोकतंत्र है। वहीं, प्रमुख गौरव ...