रिषिकेष, नवम्बर 4 -- गन्ना मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल करने, डोईवाला में बस स्टैंड निर्माण सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उसके बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि खाद और कीटनाशकों की बढ़ती कीमतों से किसान परेशान हैं। इसलिए गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल तय किया जाए। उन्होंने स्मार्ट मीटर योजना को रद्द करने और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के अनुसार डोईवाला में बस स्टैंड निर्माण कराने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्...