देहरादून, मई 20 -- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण के लिए नगर पालिका डोईवाला और हरबर्टपुर में भी वार्ड वार कैंप लगेंगे। जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि इसके लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नोडल अधिकारी नामित किया है। नगर पालिका परिषद डोईवाला के मिशरवाला, आर्यानगर, कर्न्हावाला, बारूवाला, बिचली जौली व स्वामी रामनगर वार्ड में आज को पंजीकरण शिविर लगेगा। जौलीग्रांट, अठूरवाला-1, अठूरवाला-2, भानियावाला, केशवपुरी और राजीव नगर वार्ड में 22 मई को शिविर लगेगा। त्रीघराट, खट्टा, नियमवाला, तेलीवाला में 23 मई को और कुड़कावाला, प्रेमनगर, चांदमारी, अंबेडकर नगर वार्ड में 24 मई को विशेष पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर के बंशीपुर व आदर्श विहार वार्ड में 22 मई को, फतेहपुर पश्चिम व असानबाग वार्ड में 23 मई को, रामबाग, विवेक व...