फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- फतेहपुर। आनलाइन हाजिरी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित सचिवों ने डोंगल सेल्फ सरेंडर कर वित्तीय कार्य से बहिष्कार कर दिया। एडीओ पंचायत के इंकार पर सेल्फ सरेंडर का कदम उठाया। जिले के प्रत्येक सचिवों ने डोंगल सरेंडर कर दिया है। संघ ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को 13 ब्लॉकों के सचिवों ने एडीओ पंचायत कार्यालय में पहुंचकर सरकारी डोंगल सामूहिक रुप से जमा करने पहुंचे। जहां पर अफसरों के निर्देश पर डोंगल लेने से साफ इंकार कर दिया गया। जिस पर संघ ने बगैर किसी नाराजगी के डोंगल सेल्फ सरेंडर करने की कदम उठाया। जिसके बाद सचिवों ने सेल्फ सरेंडर करते हुए वित्तीय कार्य का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया। बताया कि डोंगल में व्यक्तिगत ईमेल आईडी और सिम कार्ड से सरकारी कार्य व्यक्तिगत कार्य ब...