किशनगंज, जुलाई 8 -- पोठिया, निज संवाददाता। आजादी के बाद से अब तक नाव के सहारे कट रही जिंदगी अब फरार्टे भरेगी। अब घंटों का सफर मिनटों में पूरा होने वाला है। पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर व नौकट्टा पंचायत के बीच डोंक नदी पर पुल निर्माण शुरू होने से एक लाख से अधिक लोगों की जिंदगी खुशहाल होगी। करीब 22 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल के बन जाने के बाद किसानों से लेकर व्यापारियों सहित आमलोगों को सीधा फायदा मिलेगा। चायपत्ती, अनानास से लेकर अन्य फसलों को मंडियों तक पहुंचाना आसान हो जायेगा। यह पुल 9 पंचायतों में रहने वाले एक लाख से अधिक ग्रामीणों के लिए किसी सपना पूरा होने से कम नहीं है। अब तक नाव के सहारे रेंग रही इन इलाकों के लोगों की जिंदगी अब फरार्टे भरेगी। आवागमन आसान होगा। मिर्जापुर तथा नोकट्टा पंचायत के बीच डोंक नदी स्थित बाघरानी मिर्जापुर घाट ...