दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। सहरसा में अयोजित इंडियन डेंटल एसोसिएशन की बिहार राज्य शाखा के वार्षिक अधिवेशन में निर्विरोध चुने गए डॉ. (मेजर) पुलिन बी वर्मा ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। डॉ. वर्मा भारतीय सेना में भी काम कर चुके हैं। वे आईडीए दरभंगा शाखा के लगभाग 30 वर्ष से संस्थापक सदस्य हैं और इसके अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे दरभंगा शाखा के सचिव भी हैं। वे आईडीए हेड ऑफिस के सेंट्रल काउंसिल के सदस्य भी हैं। वे कई सामाजिक संस्थाओं के सक्रिय सदस्य भी हैं। अधिवेशन में दरभंगा के डॉ. सुनील कुमार थापर, डॉ. जीवेश रंजन, डॉ. पंकज प्रकाश भिंडवार, डॉ. कामिल शाहनवाज, डॉ. पी प्रभाकरम, डॉ. सविता मिश्रा, डॉ. दयानंद दिनकर, डॉ. सुमित कुमार मेहता, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. कुमुद, डॉ. कीर्ति शर्मा, डॉ. रियाज अहमद, डॉ. अनवर अशरफ, डॉ. आमिर...