बरेली, जुलाई 2 -- फोटो दीप 85 होम्योपैथिक डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन आनंद आश्रम में लगा चिकित्सा शिविर बरेली। होम्योपैथिक डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डॉ. हैनीमैन की 182वीं पुण्यतिथि पर आनंद आश्रम और श्री त्रिवटी नाथ मंदिर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने होम्योपैथिक के प्रचार व प्रसार के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। शिविर में लगभग 150 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। अध्यक्ष डॉ. दीपक सक्सेना और सचिव डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान आनंद आश्रम प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री अनिल अग्रवाल, विनय अग्रवाल, डॉ. मोहिनी राठी, डॉ. पीएस पांडे, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. सुधांशु आर्य, डॉ. अमित डेविस, डॉ. प्रवीण गुप्ता, डॉ. मून अ...